Saturday, December 27, 2025
19.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में महिला को 100 मीटर घसीट लेगई बस वीडियो: स्कूटी सवार...

मुरादाबाद में महिला को 100 मीटर घसीट लेगई बस वीडियो: स्कूटी सवार महिला बैंक.कर्मी को स्कूली बस ने घसीटा, बाल-बाल.बची जान

मुरादाबाद में एक स्कूटी सवार महिला बैंक कर्मी को.स्कूली बस करीब 100 मीटर तक घसीट ले गई ।मुरादाबाद शहर में भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए इसहादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। रोंगटे खड़ाकर देने वाले इस हादसे में महिला बैंक कर्मी गंभीर रूपसे घायल हुई है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करायागया है।ये हादसा मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में प्रिंस रोडपर सोमवार दोपहर को हुआ। जिसका CCTV फुटेजअब सामने आया है।

एक तेज रफ्तार स्कूली बस स्कूटी.सवार महिला श्रेया (38 साल) को घसीटते हुए करीब100 मीटर की दूरी तक ले गई। महिला बस के अगलेटायर की चपेट में आई थी। गनीमत रही कि टायर उनके.ऊपर से नहीं उतरा। कई लड़कियां खाने के बाद श्रेयाबस की चपेट से किसी तरह बचीं। हादसे को देखने वालों.के भी रोंगटे खड़े हो गए।

श्रेया मूल रूप से उत्तराखंड में पंत नगर की रहने वालीहैं। मुरादाबाद में बुद्ध बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक.की मुख्य शाखा में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। घटना.सोमवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास की है। श्रेयाबैंक से लंच टाइम में बुद्ध बाजार स्थित स्कूटी से अपनेघर जा रही थीं। तभी गलशहीद इलाके के प्रिंस रोडस्थित चड्डा सिनेमा के गेट के पास शिरडी साई स्कूल की.बस ने उन्हें टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि श्रेया स्कूटी से गिरकर बसके अगले हिस्से में उलझ गईं।

इसके बाद भी बस चालकने बस को नहीं रोका। बस करीब 100 मीटर तक श्रेयाको घसीटते हुए अपने साथ ले गई। हादसे में श्रेया गंभीररूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय.लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।हादसे के बाद बस चालक ने मौके से भागने की कोशिश.की। लेकिन भीड़ ने उसे दबो.चकर पुलिस के हवाले कर.दिया। स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल श्रेया को तुरंतनिजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारीमिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू.कर दी। पुलिस ने बताया कि स्कूल बस के चालक के.खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now