Saturday, December 27, 2025
16.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में पत्नी ने जाने से किया इनकार, पति रामगंगा.में कूदा ...

मुरादाबाद में पत्नी ने जाने से किया इनकार, पति रामगंगा.में कूदा में रक्षाबंधन पर मायकेआई थी पत्नी, 8 महीने पहले हुई थी शादी

मुरादाबाद में एक युवक को पत्नी का इनकार इतना बुरा.लगा कि वो बाढ़ से उफनती रामगंगा नदी में कूद गया।8 महीना पहले ही युवक की शादी हुई थी । रक्षाबंधनपर मायके आई पत्नी एक और दिन मायके में ही रुकना.चाहती थी। जबकि पति उसे अपने साथ ले जाने की.जिद पर अड़ा था। पत्नी ने साथ जाने से इनकार कियातो युवक अपनी ससुराल से कुछ दूरी पर रामगंगा किनारे.पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी।युवक.को नदी में छलांग लगाता देख आसपास के लोगोंने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन, इसके पहले.कि वो कुछ कर पाते, युवक रामगंगा नदी में कूद गया।इसका पता चलते ही स्थानीय गोताखोरों ने काफी देरतक उसे तलाश किया। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं.चला। पुलिस की फ्लड यूनिट भी युवक को खोजने की.कोशिशों में जुटी है।

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार निवासी.सागर सैनी की शादी आठ माह पहले नागफनी इलाके के.दसवां घाट निवासी मनीषा के साथ हुई थी। रक्षाबंधन पर.मनीषा शनिवार को मायके आई थी। सागर सैनी पत्नी.को छोड़ अपने घर चला गया था।सोमवार को शाम करीब पांच बजे सागर अपनी ससुराल.में पहुंचा। उसने पत्नी से साथ चलने को कहा। लेकिनपत्नी ने उसके साथ जाने से इनकार करते हुए कहा किवो एक और दिन मायके में रुकना चाहती है। मंगलवार.को ससुराल जाएगी।इसी बात को लेकर सागर सैनी और उसकी पत्नी मनीषा.के बीच विवाद हो गया।पहले फोन फेंका, फिर नदी में कूद गयाक.हासुनी के बाद युवक दसवां घाट रामगंगा किनारे पहुंच.गया। फोन रामगंगा किनारे पर फेंक उसने रामगंगा नदीमें छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने यह देख शोर.मचा दिया। स्थानीय गोता.खोरों ने काफी देर तक रामगंगा.नदी में उसे तलाश किया। लेकिन, रामगंगा नदी में तेज.बहाव होने की वजह से युवक दूर जा पहुंचा। सूचना पर.पुलिस पहुंच गई। पुलिस युवक की तलाश करा रही है।फ्लड यूनिट लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही.पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया-युवककी तलाश की जा रही है। अभी तक उसका कुछ.पता नहीं चला है। युवक ने पत्नी से कहासुनी के बाद.उसने दसवां घाट स्थित रामगंगा नदी में छलांग लगादी है। पुलिस लगातार उसे ढूंढने की कोशिश कर रही.है। पुलिस की फ्लड यूनिट लगातार उसे सर्च करने का.प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now