शुक्रवार से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे.बैंक.मुरादाबाद में बैंक के काम को गुरुवार तक निपटाने की सलाहदी गई है। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस और शनिवार कोजन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। इसके बाद रविवार को भी बैंक.बंद रहेंगे, जिससे तीन दिन तक बैंकिंग…मुरादाबाद। बैंक में जरूरी काम होने पर इसे गुरुवार तकनिपटा लेना उचित रहेगा। सभी बैंकों में शुक्रवार को स्वतंत्रता.दिवस, शनिवार को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। अगले दिनरविवार होने से बैंक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। सोमवारसे बैंकिंग सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध होंगी।




