संचालक और उसके कारीगर पर.जानलेवा हमला, केस दर्ज.मझोला थाना क्षेत्र में दबंगों ने पीतल भट्ठी संचालक सईदअहमद पर हमला किया। आरोपियों ने लाठी-डंडा और.धारदार हथियार से सईद और उसके कारीगर को घायल करदिया। पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत चार के खिलाफ जानलेवा …मझोला थाना क्षेत्र में दबंगों ने पीतल भट्ठी संचालक के यहांधावा बोल दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडा और धारदारहथियार से भट्ठी संचालक और उसके कारीगर को घायलकर दिया।
शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत चार केखिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। थाना मझोलाके मिया कालोनी जयंतीपुर निवासी सईद अहमद अपने घरपर ही पीतल भट्ठी चलाता है। सईद अहमद ने पुलिस कोतहरीर देकर बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे वह अपनीभट्टी पर काम कर रहा था। आरोप लगाया कि उसी दौरान.मोहल्ले में रहने वाला शाने आलम अपने भाई अमीर आलम वमोहम्मद आसिम और पिता मोहम्मद नवी के साथ लाठी-डंडाऔर चाकू लेकर वहां आ गया।आते ही आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने कीनियत से हमला कर दिया।
सिर में धारदार हथियार के हमलेसे सईद अहम लहुलूहान होकर गिर गया। इस दौरान उसकीभट्टी पर काम करने वाले जुबैर ने बचाने का प्रयास किया तोआरोपियों ने उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट कर दी। जिससेजुबैर की आंख में काफी चोट आ गई। बाद में आरोपी जानसे मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। एसएचओ.मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार परचारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जानलेवाहमला समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।




