रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/ डीआईजी कला निधि नैथानी परिक्षेत्र मेरठ के निर्देशन में अपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर चलाए जा रहे। ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता के द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए।
दो सटोरियों रोहित और हितेश को सट्टे की पर्ची नगदी पेन सहित गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में किया पेश। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गोरख धंधे नशीले मादक पदार्थों की तस्करी जुआं सट्टा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के गोरख धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।




