झांकी कलाकार को आत्महत्या के लिए.उकसाने की आरोपी पत्नी गिरफ्तार. थाना.मझोला क्षेत्र के झांकी कलाकार शिवम की मई मेंफांसी से मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी खुशबू को.गिरफ्तार कर लिया है। शिवम की मां ने पत्नी, सास, ससुरऔर साली के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने
थाना.मझोला थ्क्षेत्र के लाइनपार में किराये पर रहने वाले झांकीकलाकार शिवम की मई में हुई फांसी से मौत के मामले में.पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। युवककी मां ने इस मामले में आरोपी महिला, उसक माता-पिता औरबहन पर केस दर्ज कराया था। थाना मझोला के लाइनपार.प्रकाशनगर गली नंबर-2 में किराये पर रहने वाला शिवम.सागर (22 वर्ष) रामलीला और जागरण पार्टी का झांकी.कलाकार था। अक्तूबर 2024 में उसने प्रकाशनगर में ही रहने.वाली खुशबू से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से उसका.पत्नी से विवाद चल रहा था।
बीते 9 मई को दोपहर करीब 12 बजे शिवम ने मकान केऊपरी मंजिल पर स्थित अपने किराये के कमरे में दुपट्टे काफंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। मरने से पहले एक वीडियोभी बनाया था, जिसमें अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदारबताया था। इस मामले में शिवम की मां शीला ने 25 मई2025 को मझोला थाने में शिवम की पत्नी खुशबू, साली.स्वाती, ससुर विक्की और सास के खिलाफ आत्महत्या केलिए उकसाने का केस दर्ज कराया था। सीओ सिविल लाइंसन.कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को एसआई देवेंद्र.कुमार और महिला एसआई मोनिका यादव की टीम ने आरोपी.पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसेजेल भेज दिया गया है।




