भारत को अखंड बनाने के लिए हिंदुओंको होना होगा संगठितअंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने मुरादाबाद मेंअखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें10,000 कार्यकर्ताओं ने भारत और हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिएसंकल्प लिया। प्रदेश…
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल मुरादाबाद महानगरव मुरादाबाद जिले के कार्यकर्ताओं की ओर से लाजपतनगर महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में अखंड भारत संकल्पदिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्यामें कार्यकर्ताओं ने भारत व हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैवसमर्पित रहने का संकल्प लिया। संपूर्ण मुरादाबाद के अंदर10 हजार कार्यकर्ताओं ने भव्य अखंड भारत तिरंगा यात्रा.निकालकर संपूर्ण भारत को अखंड करने का संकल्प लिया।राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बतायाकि भारत को अखंड बनने के लिए
हिंदुओं को संगठित करनाहोगा। राष्ट्रीय महिला परिषद की प्रदेश अध्यक्षा वंदना शर्माने कहा कि मुरादाबाद के अंदर आज 10000 से ज्यादा.कार्यकर्ता राष्ट्रीय बजरंग दल अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के बैनरके तले कार्यरत हैं।मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सौरभ मित्तल, डॉ. नितिनबत्रा, सुरेश कुमार गुप्ता, शकुंतला शर्मा रहीं। गौरव सैनी,अमित अग्रवाल, आनंद कुमार प्रजापति, चरण सिंह, जयकिशन, दीप खुराना, अमन, ललित, अनुज आर्य, गोविंद सिंह,जय शर्मा, अभिषेक, इशांक, नेमीचंद, नीटू बिश्नोई, प्रियंकशर्मा, दीनदयाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।




