मुरादाबाद बजरंग दल ने निकाली तिरंगा यात्रा. में बजरंग दल द्वारा रविवार को एक भव्य तिरंगामेंयात्रा का आयोजन किया गया, जिसका स्वागत अखिलभारतीय कायस्थ महासभा ने किया। यात्रा का नेतृत्व रोहनसक्सेना ने किया। इस अवसर पर कई प्रमुख लोग भी…
मुरादाबाद। बजरंग दल की ओर से रविवार को भव्य तिरंगायात्रा आयोजित की गई, जिसका स्वागत अखिल भारतीयकायस्थ महासभा द्वारा किया गया। यात्रा का नेतृत्व रोहनसक्सेना ने किया। यहां बॉबी सक्सेना, रवि सक्सेना, प्रदीपश्रीवास्तव, सूरज सक्सेना, राजीव सक्सेना, अमित सक्सेना,डब्लू सक्सेना, बब्लू श्रीवास्तव, राजीव भटनागर, विशाल.सक्सेना, अमर सक्सेना आदि मौजूद रहे।




