रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/जनपद हापुड़ में बगैर सराय एक्ट लाइसेंस के कुकरमुत्ते की तरह पनप रहे। ओयो होटल बनाम अय्याशी के अड्डों के संचालन करने सिलसिला लगातार जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में हापुड़ किछोड़ मार्ग पर संचालित किए जा रहे। होटल रॉयल आई एन एन मे लगातार आने वाले प्रेमी युगल कपल्स जोड़ो के जमावड़े से निजात दिलाने को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सराय एक्ट लाइसेंस के बगैर संचालित किए जा रहे। इस रेस्टोरेंट में आने वाले प्रेमी युगल जोड़ों के लिए एसी नॉन एसी कमरों की व्यवस्था तुरंत कराई जाती है। जिसके एवज में होटल संचालक के द्वारा कपल्स प्रेमी युगल जोड़ों से मनमाने पैसे वसूले जाते हैं। वहीं हर समय इस होटल में प्रेमी युगल जोड़ो के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में खास रोज व्यक्त है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।




