
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके नाजरपुर.शिवराजपुर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। उसकाशव फंदे पर लटका मिला।मृतका बेबी (32) के भाई चरनजीत ने पुलिस को बतायाकि उसके पति रिंकू ने फोन कर बताया कि बेबी कीमौत हो गई है। जब वह अपनी बहन के ससुराल पहुंचे,तो ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।चरनजीत ने जब मौत का कारण पूछा, तो ससुराल वाले.बताने लगे कि छत से गिरने से बेबी की मौत हुई, जबकि.बेबी के गले पर निशान थे। शक होने पर चरन.जीत नेपुलिस को सूचना दी।
दुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे से लटकी.थाना मूंढापांडे पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस और.फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शव.पोस्ट.मार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंमहिला की मौत लटकने से होने की पुष्टि हुई है।थाना मूंढापांडे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्माने बताया कि जांच में सामने आया है कि घरेलू कलह.के कारण महिला ने दुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे से.लटककर आत्महत्या की थी। सीओ हाईवे राजेशकु.मारने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जारहा है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। मूंढापांडे.पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।




