रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा युवा वर्ग को नशीली गोलियां इंजेक्शनों के माध्यम से नशे की दलदल में धकेलना का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बंगौली निवासी प्रियांशु पुत्र कंछिद के द्वारा थाने में तहरीर देकर उल्लेख किया है कि गांव बंगौली में कुछ समय पूर्व झोला छाप डॉक्टर कैलाश पुत्र प्रेमचंद निवासी लूधपुरा थाना बीवी नगर जिला बुलंदशहर दुकान करता था।
जिसके द्वारा युवा वर्ग के लड़कों को नशीले इंजेक्शन लगाने गोलियां खाने गांजे का नशा करने की दलदल में धकेलने के चलते ग्रामीणों के विरोध करने पर यह अपनी दुकान बंद करके चला गया था। लेकिन यह डॉक्टर फिर से गांव के युवा वर्ग के लड़कों को नशीली गोलियां इंजेक्शन भांग गांजा इत्यादि नशे की चीज सप्लाई करता है। विरोध करने पर गांव के ही रहने वाले अपने सहयोगी विकास उर्फ दुष्यंत पुत्र नरेश के साथ मिलकर जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज मारपीट करने पर उतारू है। और साथ ही दोनों झूठे मुकदमों में फंसाने की भी धमकी दे रहे हैं। जिसको लेकर थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।




