Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogबिलाल का अश्लील वीडियो बना हथियार: बाबर और फैसल ने 1200 लेकर...

बिलाल का अश्लील वीडियो बना हथियार: बाबर और फैसल ने 1200 लेकर महिला से मिलवाया, कुछ देर बाद हुआ 36200 का नुकसान

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने आरोपी महिला, फैसल और यूपी 112 पर तैनात सिपाही मिर्जा रिजवान बेग को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यह पहले भी कई लोगों को शिकार बना चुके हैं। बाबर ही इस गिरोह का सगरना है.

आरोपियों ने महिला के साथ बिलाल का अश्लील वीडियो बना लिया था। थोड़ी देर बाद दोनों रिजवान को लेकर पहुंचे। धमकाने लगे कि दुष्कर्म का केस दर्ज होने पर अब तुम जेल चले जाओगे। आरोपियों ने धमकी देने के बाद उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। बिलाल का मोबाइल लेकर आरोपियों ने पेटीएम के माध्यम से 35 हजार रुपये फैसल और 1200 रुपये बाबर के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने आरोपी महिला, फैसल और यूपी 112 पर तैनात सिपाही मिर्जा रिजवान बेग को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यह पहले भी कई लोगों को शिकार बना चुके हैं। बाबर ही इस गिरोह का सगरना है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि इस गिरोह ने किन किन लोगों को शिकार बनाया है। सिविल लाइंस, पाकबड़ा में भी सामने आ चुकी हैं हनी ट्रैप की घटनाएंसंभल का कारोबारी केवल हनी ट्रैप का शिकार नहीं हुआ है इनसे पहले भी कई कारोबारी, सरकारी कर्मचारी समेत तमाम लोग इन गिरोह चंगुल में फंस कर रकम गंवा चुके हैं। सहकारिता विभाग के सेवानिवृत्त सचिव को सिविल लाइंस क्षेत्र में एक मकान में बुलाकर गिरोह ने फंस लिया था। 22 जुलाई की रात आरोपी महिला ने बुजुर्ग को दीनदयाल नगर कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में बुला लिया था। यहां आरोपियों ने वीडियो बनाकर 10 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपियों ने उनसे 50 हजार रुपये भी ले लिए थे बाकी रकम के लिए आरोपी उन्हें ठाकुरद्वारा ले जाने लगे थे। इसी दौरान चट्टा पुल पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था। इस घटना से एक दिन 21 जुलाई को कटघर क्षेत्र में एक मौलाना से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगने में एक महिला और उसके दोस्त पकड़े गए थे। इस गिरोह ने भी मौलाना को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर रकम मांगी थी। तीन जुलाई को सिविल लाइंस थाने में जुनैद आलम नाम के युवक केस दर्ज कराया था जिसमें उसने महिला पर आरोप लगाया कि हनी ट्रैप में फंसाकर उसने रुपयों की मांग की है। पाकबड़ा क्षेत्र में भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आईं हैं। जिसमें महिलाओं ने पहले युवाओं से दोस्ती की। उनके साथ घूमने गई और वीडियो बना लिए। इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रकम वसूली गई।यह था मामला: महिला और हेड कांस्टेबल सहित तीन गिरफ्तार कटघर पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में महिला और हेड कांस्टेबल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस गिरोह ने संभल के युवक को अपने जाल में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये मांगे। आरोपियों ने 36 हजार से अधिक रुपये वसूल कर लिए थे। वहीं हेड कांस्टेबल ने अपने खाते में 14 हजार रुपये ट्रांसफर कराए थे। पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन निवासी बिलाल ने कटघर थाने में रहमतनगर गली नंबर -3 निवासी बाबर, गली नंबर 5 निवासी फैसल, मुस्लिमा कॉलेज के पास रहने वाली महिला और हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि बाबर उसके घर आता जाता था। बाबर ने उसकी मुलाकात फैसल से कराई। इसके बाद दोनों ने 1200 रुपये लिए और 12 अगस्त को मुरादाबाद में एक महिला से मुलाकात कराई। आरोपियों ने बिलाल की महिला के साथ अश्लील वीडियो बना ली थी। थोड़ी देर बाद दोनों रिजवान को लेकर पहुंचे। धमकाने लगे कि दुष्कर्म का केस दर्ज होने पर अब तुम जेल चले जाओगे। आरोपियों ने धमकी देने के बाद उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। बिलाल का मोबाइल लेकर आरोपियों ने पेटीएम के माध्यम से 35 हजार रुपये फैसल और 1200 रुपये बाबर के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद आरोपी चुप नहीं बैठे। तीनों उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने केस दर्ज कराने के बाद थाना प्रभारी कटघर संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने शुक्रवार को ही आरोपी महिला, फैसल और डिलारी थाना क्षेत्र में यूपी 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी फैसल के पास से आठ हजार और महिला के पास से ढाई हजार रुपये बरामद किए। एसपी सिटी ने बताया कि हेड कांस्टेबल भी गिरोह के साथ धमकाने और पैसा वसूलने में लिप्त पाया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपी बाबर की तलाश कर रही है। एसएसपी ने आरोपी सिपाही को किया निलंबित डिलारी क्षेत्र में यूपी डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने सीओ से सिपाही की रिपोर्ट तलब कर ली। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग को निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल का यह कृत्य पूरी तरह आपराधिक है। सुनियोजित तरीके से एक गिरोह में में शामिल होकर इस तरह का जघन्य अपराध करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किय.नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now