मुरादाबाद पुलिस ने मोटरः साइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों नदीमःउर्फ डॉक्टर और साकिब उर्फ भूरा को गिरफ्तार कियाहै। एक बाल अपचारी को निगरानी में रखा गया है।आरोपियों से चोरी की सात मोटरःसाइकिलें बरामद हुई हैं।एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पुलिस लाइन् सभागार में मामले की जानकारी दी। नदीम जयन्तीपुरःपुरानी आबादी का रहने वाला है। साकिब मीना नगरः जयंतीपुर थाना मझोला का निवासी है। दोनों पर चोरीःसमेत छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बाल अपचारी पर भीः मुरादाबाद के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
मुरादाबाद पुलिस ने सात मोटरःसाइकिलें बरामद की हैं। इनमेंःस्पलेंडर, स्पलेंडर प्रो, एचएफ डीलक्स, पैशन प्रो औरःहीरो स्पलेंडर प्लस शामिल हैं। ये बाइकें शहर के चारअलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुई थीं।आरोपी लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहेथे। वे चोरी की मोटरःसाइकिलों को बेचने का नेटवर्क भीःचला रहे थे। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रहीहै जो चोरी की बाइक खरीदते या उनके पार्ट्स बेचते थे।एसपी ने नागरिकों से चोरी की बाइक या पार्ट्स खरीदःने.वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।पुलिस का मानना है कि गिरोह का नेटवर्क और बड़ा है।जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।





