टेंपो चालक पर चाकू से हमला, दो पर.केस.मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक टेंपो चालकइंद्रपाल सिंह पर दूसरे टेंपो चालक ने चाकू से हमला किया।यह विवाद सवारी बैठाने को लेकर हुआ। इंद्रपाल ने पुलिस मेंःशिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर टेंपो मेंःसवारी बैठाने के विवाद में दूसरे टेंपो चालक ने डिलारी क्षेत्रःनिवासी टेंपो चालक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने दो नामजदआरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। डिलारी थाना क्षेत्रके गांव बढ़ेहरा निवासी इंद्रपाल सिंह टेंपो चालक है और कांठःरोड के डेंटल कॉलेज मोड़ से डिलारी के बीच टेंपो चलाता है।इंद्रपाल ने बीते दिन एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बतायाकि शनिवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह डेंटल कॉलेज.के पास सवारी लेने के लिए खड़ा था।
टेंपो में दो सवारी बैठी थीं। उसी समय मझोला के लाइनपारःकुन्दनपुर निवासी रूकमहेश और डिलारी के काजीपुराःनिवासी आलिम वहां पहुंच गए। पहुंचते ही दोनों ने कहा किअब चला जा यहां से। इंद्रपाल ने कहा कि कुछ और सवारीःले लूं तब चला जाउंगा। आरोप है कि इस पर दोनों भड़क गएऔर इंद्रपाल से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीःगलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी आलिम ने जेल सेःचाकू निकाल कर इंद्रपाल के ऊपर हमला कर दिया। जिससेःउसके दोनों हाथ में कई जगह गंभीर चोट आ गई। मामले कोगंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सिविल लाइंस पुलिस कोःकार्रवाई के आदेश दिए थे। एसएचओ सिविल लाइंस मनीषःसक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रूकमहेशऔर आलिम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में जोभी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




