रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे। अभियुक्त राहुल दीक्षित को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में किया पेश जहां से अभियुक्त को भेजा गया जेल। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर डीआईजी कला निधि नैथानी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। आपराधिक मामलों में वांछित अभियुक्त को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। विधिक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।




