Saturday, December 27, 2025
12.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में फर्जी नंबर प्लेट वाला ट्रैक्टरःगिरोह पकड़ा: 3 आरोपी गिरफ्तार, 6...

मुरादाबाद में फर्जी नंबर प्लेट वाला ट्रैक्टरःगिरोह पकड़ा: 3 आरोपी गिरफ्तार, 6 ट्रैक्टरऔर 2 कंटेनर बरामद

मुरादाबाद की पाकबड़ा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर बेचने वालेगिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियोंमोहम्मद रिजवान, आशीष मल्होत्रा और मोहम्मद जुनैदको गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों से 6 ट्रैक्टर और 2 कंटेनर बरामदकिए हैं। बरामद ट्रैक्टरों में ACE DI 350 NG, NEWHOLLAND 3600, MAHINDRA 555 DIPower मॉडल शामिल हैं।एसपी सिटी के अनुसार आरोपी गुवाहाटी, असम सेःसस्ते दामों में ट्रैक्टर खरीदते थे। इन ट्रैक्टरों को असमके किसान फाइनेंस और सरकारी सब्सिडी पर लेते हैं।फाइनेंस कंपनी द्वारा जब्त किए जाने के डर से किसानइन्हें दलालों को बेच देते थे।आरोपी इन ट्रैक्टरों की नंबर प्लेट बदलकर मुरादाबादऔर आसपास के जिलों में बेचते थे। इस कारोबारसे आरोपियों ने लाखों रुपये का फायदा कमाया है।मुरादाबाद पुलिस अब असम में गिरोह के अन्य सदस्योंकी तलाश कर रही है।

मुरादाबाद पाकबड़ा थाना पुलिस ने पकड़ें दो कंटेनर, असम से लाए जा रहे थे 6 बिना डॉक्युमेंट्स वाले ट्रैक्टरमुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कंटेनरों से 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। जो असम राज्य से बिना डॉक्युमेंट्स के लाए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष, रिज़वान और जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। यह ट्रैक्टर असम से लाए जा रहे थे। असम में लोग इन्हें फाइनेंस करा लेते हैं। फिर बाद में वह सहारनपुर मुज़फ्फरनगर के लोगो को जहां बिना किसी कानूनी दस्तावेज़ के ट्रैक्टर बैच देते हैं। फिर ये ट्रैक्टर नकली दस्तावेजों के जरिए बिक्री किये जाते हैं। पुलिस के मुताबिक, असम में कई लोग ट्रैक्टरों की खरीदारी के लिए फाइनेंस करा लेते थे और बिना किसी सही दस्तावेज के इन ट्रैक्टरों को स्थानीय स्तर पर बेच दिया जाता था। इसके बाद आरोपी लोग यहां ट्रैक्टरों के लिए नकली दस्तावेज तैयार करते थे और उन्हें बेचते थे। अब साजिशकर्ता मुरादाबाद पुलिस की गिरफ्त में है। और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह का पर्दाफाश पुलिस के कड़ी निगरानी और सक्रिय जांच का परिणाम है। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की एक टीम असम भेजी गई है। पुलिस इस पूरे सिंडीकेट का जल्द खुलासा करेगी। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी रिजवान, जुनैद और आशीष ,मुरादाबाद, संभल और सहारनपुर जिलों के रहने वाले हैं। @dgpup @Uppolice @spgoyal @adgzonebareilly @digmoradabad @satpal_IPS @rvspps @moradabadpolice #MORADABAD

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now