रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/डिजिटल इंडिया के दौर में युवाओं पर रील बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, जैसे अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपलोड कर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए जान जोखिम में डालकर स्टंट करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला नेशनल हाईवे 9 पर एक स्कॉर्पियो कर सवारी युवक के द्वारा स्टंट करने का सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है।
जिसमें युवक के द्वारा चलती स्कोर्पियो कार का स्टेरिंग छोड़कर बोनट पर चढ़कर स्टंटबाजी व रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसका यातायात पुलिस प्रभारी निरीक्षक छविराम के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर उक्त कार का कुल 28,500/- रुपये का चालान करने के साथ हापुड़ यातायात पुलिस के द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें। जिससे आपको पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई के कोप भाजन का शिकार होना पड़े।




