थानाःमझोलाःमामूली विवाद में पड़ोसियों ने पिता-पुत्र.को किया घायल, तीन पर केस दर्ज. क्षेत्र के प्रकाश.नगर में एक बाइक के गिरनेपर विवाद हुआ। जितेंद्र कुमार शर्मा के बेटे कौशल कुमार ने.विरोध किया तो आरोपी मनी शर्मा और उसके परिवार ने उसेऔर उसके पिता को पीटा। पुलिस ने तीन
थाना.मझोला क्षेत्र के प्रकाशनगर गली नंबर-2 निवासी जितेंद्र.कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटाकौशल कुमार शनिवार को घर आ रहा था। घर से करीब 50मीटर पहले गली में बाइक खड़ी थी, जो कार निकालते समय.बचाते-बचाते गिर गई और उसका क्लच टूट गया। इसको.लेकर मोहल्ले में ही रहने वाले परिवार ने गाली गलौज शुरूकर दी। जितेंद्र के अनुसार उनके बेटे कौशल कुमार ने गालीदेने का विरोध किया तो आरोपी उसे पीटते हुए घर तक आगए। जितेंद ने आरोप लगाया कि आते ही आरोपी मनी शर्मा,उसके भाई शनि शर्मा, पिता अरुण शर्मा और एक अज्ञात.व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया।एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तीन नामजदआरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्जःकिया गया है।




