मुरादाबाद में रोडवेज बस परिचालक की दादा.गिरी का.मामला सामने आया है। कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक युवकऔर उसकी बहन के साथ बस परिचालक ने मारपीट कीऔर अभद्र व्यवहार किया।घटना 21 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1 बजे कीहै। युवक अपनी बहन रक्षिता आर्थ के साथ मुरादाबादसे कुंदरकी जा रहा था। बस संख्या UP21DT/2912पंडित नगला बाड्यास रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची।युवक ने जब कुंदरकी के लिए दो टिकट मांगे तोनेपरिचालक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने.यात्रियों को बस से उतरने के लिए मजबूर करने कीकोशिश की।युवक की बहन को स्वास्थ्य समस्या थी और उन्हें जल्द.घर पहुंचना था। परिचालक से बहस होने पर बहन नेउसकी बदसलूकी का वीडियो बनाना शुरू किया।इस पर परि.चालक ने उसका Samsung A22/56मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने.दोनों को जान से मारने की धमकी दी।
परिचालक ने सिटीजन चार्टर का पालन नहीं किया और.चलती बस में यात्रियों का अपमान किया। पीड़ित ने.पुलिस को घटना का वीडियो सौंप दिया है। पुलिस ने.मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




