मुरादाबाद में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत होगई। परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही काआरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। मृतक नवजातःके परिजनों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर.वायरल कर दिया, जिसमें उन्होंने अस्पताल पर जबरन.पैसे लेने और पूरा बिल एडवांस में न हीं भरने की वजहसे इलाज न करने के आरोप लगाए हैं।थाना पाकबड़ा गांव महलकपुर माफी के रहने वाले.मोहम्मद इमरान ने पत्नी कमर जहां को प्रसव पीड़ा.होने की वजह से शनिवार तड़के 5 बजे नगर पंचायत.पाकबड़ा स्थित क्योर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।जानकारी केअनुसार अस्पताल के संचालकों के पास.मेडिकल की कोई डिग्री नहीं है।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के.कारण उनके बच्चे की जान गई है। उन्होंने अस्पतालपर जबरन पैसे लेने और समय पर इलाज न करने काआरोप लगाया है। परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ.कार्रवाई की मांग की है। महिला की हालत भी नाजुक.बताई जा रही है। महिला का निजी अस्पताल में उपचारचल रहा है।
केथाना पाकबड़ा पुलिस के मुताबिक हंगामे की सूचनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। समझा बुझाकर मामलेको शांत करा दिया गया था।मिली जानकारी के मुताबिक, क्योर अस्पताल पहलेमिशन अस्पताल के नाम से जाना जाता था औरआयुष्मान घोटाले में फर्जी घोषित किया गया था।अकेले पाकबड़ा कस्बे में ही स्वास्थ्य विभाग के संरक्षणकी वजह से करीब 250 ऐसे झोलाछापों के अस्पतालसंचालित हो रहे हैं जिनके पास मेडिकल की कोई डिग्रीनहीं है। मरीजों का इलाज कर रहे फर्जी डॉक्टरों में सेज्यादातर तो 10 वीं पास भी नहीं हैं।




