मुरादाबाद मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी को पैर में.लगी गोली, साथी फरार.मूंढापांडे पुलिस ने रविवार रात सलेमपुर में मुठभेड़ के दौरानगोकशी के आरोपी वसीम को गिरफ्तार किया। वसीम के पैर.में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह14 अगस्त को सिरसखेड़ा के जंगल में
मूंढापांडे/मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना पुलिस ने रविवार देर रातसलेमपुर में मुठभेड़ के दौरान गोकशी के आरोपी वसीम कोगिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी का एकःसाथी मौके से चकमा देकर भाग निकला। घायल आरोपी काअस्पताल में उपचार कराने के बाद पुलिस ने सोमवार को कोर्टःमें पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों.के साथ मिलकर 14 अगस्त की रात सिरसखेड़ा के जंगल मेंगोकशी की थी। इस मामले के तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तारःकिए जा चुके हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बतायाकि 14 अगस्त की रात गांव सिरसखेड़ा व नरखेड़ा के जंगल में.गोकशी की वारदात हुई थी।
मुरादाबाद इस मामले में मूंढापांडे थाने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफःकेस दर्ज किया गया था। 15 अगस्त की रात मूंढापांडे पुलिसने इसी मामले के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारःकिया था। जिनमें से एक आरोपी सीकमपुर पांडे निवासीःजफर के पैर में गोली लगी थी। अन्य दो आरोपी सिरसखेड़ाःनिवासी कासिम और अकरम को पुलिस ने कॉम्बिंग करकेःपकड़ा था। एसपी सिटी ने बताया कि रविवार रात करीब 11बजे मूंढापांडे एसएचओ मोहित चौधरी टीम के साथ गश्त परथे। उसी समय सूचना मिली की सलेमपुर के जंगल में कुछःगोमांस तस्कर घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने सीकमपुरःके जंगल में कांबिंग शुरू कर दी। इसी बीच दो युवक पैदःलही कच्चे रास्ते से जाते दिखे।
पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका तो चाहती दोनों पुलिस टीम पर फायर करके भागने लगे। पुलिस कीःजवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गया। घायल हुए बदमाश की पहचान नरखेड़ा निवासीःवसीम के रूप में हुई, जो सिसरखेड़ा गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी वसीम के पास से 315बोर का तमंचा, एक-एक जिंदा और खोखा कारतूस, पशु वधके उपकरण आदि बरामद किए। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ हाईवे राजेश कुमारःने मौका मुआयना किया। घायल गोकशी के आरोपी वसीम को रात में ही मूंढापांडे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां.पूछताछ.के दौरान उसने बताया कि उसके साथ नजीर भी था,जो मौके से भाग गया है। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया
कि 14 अगस्त की रात वह जफर और अन्य लोगों के साथःमिलकर सिरसखेड़ा के जंगल में गोकशी किया था। एसपीसिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी वसीमःशातिर गोतस्कर है। इससे पहले भी उसके खिलाफ मुकदमेंःदर्ज हैं और जेल भी जा चुका है। एसपी सिटी ने बताया किआरोपी वसीम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।




