मुरादाबाद कुत्तों ने ढाई सौ को किया जख्मी, पहुंचेअस्पताल. में आवारा कुत्तों के हमलों से लोग जख्मी हो रहे हैं।सोमवार को जिला अस्पताल में 250 लोग कुत्ते के काटने से.पहुंचे। एंटी रैबीज वैक्सीन की मांग बढ़ी है, जिससे सरकार परआर्थिक बोझ बढ़ रहा है ।
मुरादाबाद। जिलेभर में सड़कों पर घूम रही आवारा कुत्तों की.फौज लोगों की मुसीबत बढ़ाती जा रही है। आवारा कुत्ते लोगों.पर हमला करके उन्हें जख्मी कर रहे हैं। अस्पतालों में कुत्ते केकाटने से जख्मी पीड़ितों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवारको मंडलीय जिला अस्पताल की ओपीडी में ढाई सौ लोगकुत्ते के काट लेने से जख्मी होकर पहुंचे। एंटी रैबीज वैक्सीन.लगवाने को पीड़ितों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला अस्पताल कीप्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉक्टर संगीता गुप्ता ने बताया कि कुत्तेके काट लेने से पीड़ित लगभग सभी लोग एंटी रैबीज वैक्सीन.लगवाने पहुंचे। ओपीडी में सोमवार को कुत्ते के काटने के.काफी अधिक केस आए।
हालांकि, कुत्ते के हमले की चपेट में आकर जख्मी होनेवाले लोगों की संख्या ओपीडी में लगातार बढ़ती जा रही है।औसतन प्रतिदिन ओपीडी में दो सौ जख्मी पहुंच रहे हैं। डॉ.संगीता गुप्ता ने बताया कि पांच पीड़ितों पर कुत्ते के काट लेनेके जख्म अधिक गहरे होने के चलते उन्हें एंटी रैबीज सीरमदेने की व्यवस्था की गई। अस्पताल में पीड़ितों को सीरमउपलब्ध कराने के लिए इसकी स्थानीय स्तर पर खरीद की जारही है। एंटी रैबीज सीरम की खपत अब काफी बढ़ गई है।महीने में सरकार के खजाने पर बीस लाख की चोट कर रहे.कुत्ते कुत्ते के काट लेने से पीड़ित लोगों को सरकारी अस्पताल.में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए पैसे खर्च नहीं करनेपड़ रहे हैं।
उन्हें वैक्सीन निशुल्क लग रही है, लेकिन, कुत्ते के.काटने से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए सरकार.के खजाने पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। अकेले जिला अस्पताल की ओपीडी में महीने भर में साढ़े छह हजार लोगकुत्ते के काटने से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं जिन्हें एंटी रैबीजःवैक्सीन लगाने के लिए महीने भर में करीब बीस लाख रुपयेकी चोट सरकार के खजाने पर पड़ रही है। वहीं, यह वैक्सीन लगाने से सरकार पर साल भर में दो करोड़ का भार पड़ रहाहै। सड़क पर आवारा घूमने वाले कुत्तों की फौज बढ़ने से.सरकार पर आर्थिक भार तेजी से बढ़ता जा रहा है।




