करूला नदी में नहाते समय बरेली के शीशगढ़ निवासी की डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों और गोताखोरों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
नदी में डूबने से तालिब की माैत – फोटो : संवाद
छजलैट में गांव ईस्माइलपुर मार्ग पर रपटा पुल के पास करूला नदी में नहाते समय बरेली के शीशगढ़ निवासी तालिब ( 23) पुत्र अकील अहमद की पानी में डूब गया। गोताखोरों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। बरेली जिले के शीशगढ़ निवासी तालिब बुधवार को छजलैट निवासी अपने फूफा अबरार के घर आया था।रविवार की सुबह करीब दस बजे वह गांव के कुछ युवकों के साथ करूला नदी में स्नान करने के लिए गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। साथी युवकों के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों के साथ छजलैट और ईस्माइलपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
जानकारी मिलते ही पुलिस भी नहीं पर पहुंची। युवक की तलाश करने के लिए स्थानीय गोताखोर नदी में उतर गए। गोताखोरों ने एक घंटे के प्रयास के बाद युवक को ढूंढ़ निकाला। परिजनों की मदद से पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई। डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तालिब के भाई व अन्य परिजन भी छजलैट आ गए।लेखपाल मोहित शर्मा ने हादसे की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शाम को परिजन युवक के शव को लेकर शीशगढ़ बरेली चले गए। युवक के शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
छह दिनों से लापता वृद्ध का शव जंगल में मिलामूंढापांडे में छह दिनों से लापता वृद्ध का शव मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जगतपुर जंगल में रविवार की सुबह मिला। शरीर पर चोट के कोई निशान मौजूद नहीं थे। परिजनों ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। खरगपुर जगतपुर निवासी जुम्मा ( 75) 19 अगस्त की शाम घर से अचानक लापता हो गए। देर शाम तक बुजुर्ग के घर नहीं लौटने पर परिजनो की चिंता बढ़ गई।रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की गई लेकिन उनका पता नहीं लगा। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 20 अगस्त को को गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस भी बुजुर्ग की तलाश में जुट गई। रविवार की सुबह गांव की महिलाएं घास काटने के लिए खरगपुर जगतपुर के जंगल में गई
ईट भट्ठे के नजदीक धान के खेत में शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन वहां पहुंच गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नही कराने का पुलिस से अनुरोध किया। इस बारे में परिजनों पुलिस को बताया कि काफी दिनों से जुम्मा मानसिक बीमारी से ग्रस्त थे।दो बार पहले भी वह घर से गायब हुए थे लेकिन लौटकर चले आए थे। उनकी पत्नी के अलावा तीन बेटे और चार बेटियां मौजूद हैं। पुलिस ने परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। इस बारे में थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि परिवार के लोगों शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था।विज्ञापन




