रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्याना रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आए बेटे को बचाने के चक्कर में मां हुई गंभीर रूप से घायल बेटे की हुई दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम।
गौरतलब रहे कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मौहल्ला पट्टी राजाराम निवासी सोनिया 24 अगस्त की देर रात्रि अपने 19 वर्षीय बेटे अक्षय और बेटी के साथ मुरादाबाद रिश्तेदारी में जा रही थी। जैसे ही तीनों गढ़मुक्तेश्वर स्याना रेलवे फाटक के पास पहुंचे।चौपाला पहुंचे। वह वाहन से उतरकर रेलवे लाइन के किनारे-किनारे स्टेशन की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान आला हजरत एक्सप्रेस अचानक आ गई।
ट्रेन की चपेट में आने से अक्षय को बचाने की कोशिश में मां सोनिया भी बुरी तरह घायल हो गईं। जबकि हादसे में अक्षय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कृष्ण मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर, लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बेटे की मौत से परिजनों में गमगीन माहौल है।




