थाना भोजपुरःचार क्विंटल अवैध मांस सहित दो गिरफ्तार.सिरसवां दोराहा। पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर नगला खेम से चार.क्विंटल अवैध मांस सहित दो को गिरफ्तार किया। दो व्यक्ति भागभागने में सफल रहे। जांच के बाद पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।मंगलवार की सुबह को थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को मुखबिरने बताया की ग्राम रसूलपुर नगला खेम में पशुओं का अवैध कटान होरहा है। सूचना पर उप निरीक्षक विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौकेपर पहुंचे।
पुलिस ने मौके से अजीम निवासी बड़ी मस्जिद, असलतपुरामुरादाबाद एवं रिजवान निवासी इस्माईल रोड, असलतपुर, मुरादाबाद को.गिरफ्तार कर चार क्विंटल पशुओं का अवैध मांस आदि बरामद किए।गिरफ्तार आरोपियों ने अपने साथियों के नाम जफीर एवं गुफरान निवासी.गुलशननगर, असलतपुर, मुरादाबाद एवं जीशान निवासी भूड़े काचौराहा, गलशहीद, मुरादाबाद बताएं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ.मुकदमा दर्ज कर लिया।




