थाना भोजपुर युवक को लाठी-डंडों से पीटा, केस दर्ज.सिरसवां दोराहा । ग्राम वाजिदपुर निवासी फिरोज ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि सोमवार की रात को मेरा भाई आसिम गांव में हीमिलाद सुनकर घर वापस आ रहा था। रास्ते में मुशाहिद, आलिम एवंशमी निवासीगण ग्राम काजीपुरा ने गालियां दीं। विरोध करने पर उक्तलोगों ने लाठी डंडों एवं धारदार हथियार से पीट कर आसिफ को घायलःकर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए.सीएचसी भोजपुर भेज दिया।




