मुरादाबाद में एक महिला ने सड़क पर अपने पति.की जमकर पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि.उसका पति उसे और उसके बच्चों को छोड़कर भागने.की कोशिश कर रहा था। मारपीट का वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में महिला अपने पति पर थप्पड़ बरसाती.नजर आ रही है। पति खुद को बचाने की कोशिश कर.रहा है। पिटाई के दौरान पति के कपड़े फट गए। किसीतरह पति ने खुद छुड़ाया और भाग गया। घटना पाकबड़ाथाना क्षेत्र के डींगरपुर मार्ग की है।घटना के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई और जामलग गया। पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बतायाकि इस मामले में अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्जनहीं कराई है। उन्होंने कहा कि अगर महिला की ओर सेकोई शिकायत मिलती है तो पुलिस इस मामले की जांच.करेगी।





