रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा की खास रिपोर्ट
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कस्बा बक्सर में बीती रात्रि एक व्यापारी के साथ आपस में कहासुनी होने को लेकर जमकर हुई मारपीट के मामले में व्यापारियों ने पीड़ित पक्ष के मामले में सुनवाई नहीं करने को लेकर व्यापारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज।
आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कस्बा बक्सर के पुराना बाजार निवासी अनुज गोयल पुत्र सुभाष गोयल के द्वारा थाने में तहरीर देकर उल्लेख किया गया है कि उसके पड़ोसी लाल सिंह पुत्र सोमई, सुनीता पत्नी लाल सिंह विशाल मौर्य पुत्र लाल सिंह के द्वारा रंजिश मानते हुए उसके परिवार के साथ जमकर मार-पीट की गई। जिसको लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वही मामले को लेकर थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।




