मुरादाबाद 5वीं की छात्रा से शिक्षक ने कीं अश्लीलहरकतें, सस्पेंड : के शिक्षक की.संभल के चिमयावली स्कूल में तैनाती; गंदीनीयत से मासूम को दबोचा

मुरादाबाद तस्वीर आरोपी शिक्षक धर्मेश कुमार गौतम की है। जिन्हें प्राथमिक.जांच में दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है।मुरादाबाद में रहने वाले एक शिक्षक की शर्म.नाक करतूत.सामने आई है। शिक्षक पर स्कूल में 5वीं की छात्रा कोगंदी नीयत से दबोचने और अश्लील हरकतें करने केआरोप लगे हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होनेके बाद बीएसए ने शिक्षक धर्मेश कुमार को निलंबित करदिया है।मुरादाबाद में रहने वाला धर्मेश कुमार बेसिक शिक्षाविभाग में टीचर है। उसकी तैनाती संभल जिले में उच्चप्राथमिक विद्यालय चिमयावली में है। इसी स्कूल में 5अगस्त को पांचवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना.सामने आई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया.था और पुलिस भी बुला ली थी।

तस्वीर आरोपी शिक्षक धर्मेश कुमार गौतम की है।पीड़िता इसी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है। उसने.अधिकारियों को बताया था कि,”5 अगस्त को स्कूल की छुट्टी जल्दी कर दी गई थी।बाकी बच्चे स्कूल से जा चुके थे। छात्रा ने बताया- मैंस्कूल ऑफिस में चटाई रखने गई थी। वहां शिक्षक धर्मेश.कुमार पहले से मौजूद थे। मुझे अकेला देखकर उन्होंने.मेरे से मेरे चेहरे पर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। मैंने.किसी तरह बचकर भागने की कोशिश की तो शिक्षकधर्मेश ने मेरे दोनों हाथ पकड़.कर मुझे दीवार से सटा.दिया। इसके बाद मुझसे अश्लील हरकतें करने लगे । ‘”

तभी 8वीं क्लास की एक छात्रा के अचानक वहां आजाने पर आरोपी शिक्षक वहां से चला गया। इस छात्राने भी जांच में दिए अपने बयान में कहा कि जब वोऑफिस में पहुंची तो उसने देखा कि शिक्षक धर्मेश.कुमार पीड़िता को दोनों हाथ पकड़कर दीवार की ओरधकेल रहे थे।जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सिद्ध होने के बाद संभल कीजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने आरोपीशिक्षक धर्मेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। वो संभलके चिमवयावली गांव में स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल.सहायक अध्यापक है।मेंहालां.कि, इस संगीन मामले में पुलिस ने अभी तक FIRदर्ज नहीं की है। जबकि आरोपी के खिलाफ पॉक्सोएक्ट में केस दर्ज होना चाहिए । आरोपी शिक्षक का भाई.मुरादाबाद में ARP के पद पर तैना है। पूर्व में रील बनाने.के चक्कर में चर्चाओं में रहा है। ARP की पत्नी पर भी.पति के पद के प्रभाव में स्कूल नहीं जाने के आरोप लगेहैं।




