एआरटीओ के द्वारा सीज कर सड़क पर खड़े कराए गए वाहन सड़क हादसे को दे रहे न्यौता, सड़क हादसा होने पर जिम्मेदार कौन
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत एआरटीओ प्रवर्तन टीम के द्वारा ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान के तहत वाहनों को सीज कर सड़क पर खड़े कराए गए वाहन सड़क हादसे को दे रहे न्यौता, सड़क हादसा होने पर जिम्मेदार कौन।
आपको बता दें कि संभागीय परिवहन विभाग के द्वारा ओवरलोडिंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ए आरटीओ प्रवर्तन की टीम के द्वारा सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन ट्रकों को दस्तावेजों के अभाव एवं ओवरलोडिंग को लेकर सीज करने के उपरांत सिंभावली थाने की कस्टडी में सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है। जो कभी भी किसी भी बड़े सड़क हादसे का सबब बन सकते हैं।




