रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार के द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा के पर्यवेक्षण में भगोड़ा घोषित कराने की कार्यवाही के चलते न्यायालय के आदेश पर पत्नी शाजिया की दहेज हत्या में वांछित भगोड़े पति 20000 के इनामी जीशान उर्फ डोन की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही से मचा हड़कंप।
विदित रहे कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मीरा की रेती बाग में एक 30 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला था। जिसकी पहचान साजिया पत्नी जीशान उर्फ डॉन मोहल्ला मीरा की रेती गढ़मुक्तेश्वर के रूप में हुई थी। जिसके साक्षेप में हापुड़ नगर कोतवाली के मोहल्ला मस्जिदपुरा निवासी शहाना ने थाने में तहरीर देकर उल्लेख किया था। कि उसने अपनी 26 वर्षीय बेटी साजिया की शादी 2021 में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला मीरा की रेती निवासी जीशान उर्फ डॉन के साथ की थी। लेकिन पति जीशान उर्फ डॉन, एवं परिवार के द्वारा शादी के बाद दहेज में चार लाख रुपए की मांग को लेकर उसकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
दहेज की मांग पूरी नहीं होने को लेकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए। मृतका की मां शहाना ने बेटी साजिया की गला दबाकर हत्या कर शव को मीरा रेती के पास बैग में फेंकने के मामले में पति जीशान उर्फ डॉन, नफीस,फरमान, इरफान,रेशमा व तस्लीम के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने सीओ वरुण मिश्रा के पर्यवेक्षण में दहेज हत्या में वांछित चल रहे। पति जीशान उर्फ डॉन को न्यायालय से भगोड़ा घोषित कराने की कार्यवाही कराते हुए 20000 का इनाम घोषित होने के उपरांत उसकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की गई है।




