Saturday, December 27, 2025
21.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में पुलिस की बड़ी लापरवाही: कांवड़िये का लावारिस में अंतिम संस्कार,...

मुरादाबाद में पुलिस की बड़ी लापरवाही: कांवड़िये का लावारिस में अंतिम संस्कार, इंस्पेक्टर समेत छह लाइन हाजिर

मुरादाबाद के पाकबड़ा पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले कांवड़िये की पहचान कराने का प्रयास किए बिना पुलिस ने उसे लावारिस मानकर अंतिम संस्कार करा दिया। परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की तो मामला खुला। गंभीर लापरवाही पर पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार समेत छह पुलिस.कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

एसएसपी सतपाल अंतिल – फोटो : विभाग

कांवड़ यात्रा के दौरान हुई दुर्घटना में पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। पाकबड़ा थाना पुलिस ने कांवड़िये की मौत के बाद उसकी शिनाख्त कराने की कोई कोशिश नहीं की और उसे लावारिस बताकर अंतिम संस्कार करा दिया। परिजनों को जब यह बात पता चली तो पुलिस की करतूत उजागर हुई।मामले में थाना प्रभारी समेत छह पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका बेटा सावन में ब्रजघाट जल लेने गया था।

रास्ते में थाना डिडौली जनपद अमरोहा क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद थाना डिडौली पुलिस ने घायल को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया और पाकबड़ा पुलिस को सूचित किया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।आरोप है कि पाकबड़ा पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने और परिजनों की तलाश करने का कोई गंभीर प्रयास नहीं किया और मृतक का अंतिम संस्कार लावारिस के रूप में कर दिया। बाद में जब परिजन सामने आए तो पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तभी देने की बात कही जब मृतक की मां कोई कार्रवाई न करने की लिखित सहमति दे।महिला ने इससे इनकार कर दिया

और पूरा मामला लेकर एसएसपी के पास पहुंची। घटना की पूरी जानकारी मिलते ही एसएसपी भी चौंक गए। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए पाकबड़ा इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एसएसआई सुरेंद्र सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज इजहार अली, दरोगा विशाल चौधरी, हेड मोहर्रिर अमित कुमार और महिला कांस्टेबल प्रिया को लाइन हाजिर कर दिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने साफ कहा

है कि ड्यूटी में लापरवाही और संवेदनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिनाख्त से लेकर अंतिम संस्कार तक पुलिस की जिम्मेदारी तय है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही बेहद गंभीर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now