मुरादाबाद में कब्रिस्तान में छुप.कर बैठे तेंदुए ने एक.बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग घायल होगए। इस घटना से हड़कंप मच गया।मामला पाकबड़ा के गांव यूसुफपुर नगरिया का है। इसगांव में शुक्रवार सुबह तेंदुए के हमले से हड़कंप मचगया। खेत पर चारा काट रहे किसान अशरफ फहीम,और सुलेमान का कहना है कि तेंदुए ने उन पर अचानकहमला कर दिया। दोनों किसी तरह जान बचाकर गांवकी ओर भागे।
इस दौरान कब्रिस्तान में बैठे बुजुर्ग मोहम्मद प्रधान पर भी तेंदुए ने पीछे से झपट्टा मारा। लेकिन वह भी किसी तरह बच निकले। हमले की अफरा तफरी में कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। तेंदुए की हमले की सूचना.पर भारी संख्या में ग्रामीण इक्होट्ठा गए।ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस.मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम को भी कॉल करके मौके पर बुला लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ो एकड़ में फैले एसईजेड के अंदर तेंदुआ लंबे समय से दिख रहा है। गांव में तेंदुए की मौजूदगी से.बच्चों और बुजुर्गों में खौफ का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय पहले ग्रोथ सेंटर.पुलिस चौकी के पास दीवार पर तेंदुआ दिखाई दिया था।ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि वन विभागने कोई कार्रवाई नहीं की है।तेंदुए के लगातार हो रहे हमलों की वजह से ग्रामीणों मेंवन विभाग के प्रति आक्रोश है। लोगों का कहना है किअगर जल्द वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई.नहीं की तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।




