Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में महिला की मौत: दामाद फोन.करके बोला- हार्ट अटैक से गई...

मुरादाबाद में महिला की मौत: दामाद फोन.करके बोला- हार्ट अटैक से गई जान, गले पर.थे रस्सी के निशान; पिता बोले- हत्या हुई

मुरादाबाद में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौतहो गई। मायके वालों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस सेकार्रवाई की मांग की है। जबकि ससुराल वालों का दावाहै कि महिला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुईमुरादाबाद के महमूदपुर तिगरी निवासी नजरूल हसनका कहना है कि उन्होंने करीब 2 साल पहले अपनी बेटीहुस्नजहां उर्फ बेबो का निकाह गांव के ही आबिदपुत्रकलुआ के साथ किया था। नजरूल हसन का आरोपहै कि शादी के बाद से ही हुस्नजहां का पति और अन्यससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।पहले भी कई बार हुस्नजहां को ससुराल वालों नेपीटा था।

दहेज नहीं लाकर देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। नजरूल का आरोप है कि शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे दामाद आबिद ने उन्हें कॉल करके कहा कि, तुम्हारी बेटी को हार्ट अटैक आया है। इस सूचनापर नजरूल हसन जब बेटी के घर पहुंचा तो छत परचारपाई पर उसकी लाश पड़ी मिली। उसके गले पररस्सी कशे जाने के भी निशान थे।नजरूल का आरोप है कि दामाद आबिद ने उनकी बेटीको गला घोंटकर मार दिया है और इसके बाद शव को चारपाई पर डाल दिया। पुलिस ने नजरूल हसन की तहरीर पर आरोपी आबिद के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now