मुरादाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA)विमलेश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारियों के चार्ज में.फेरबदल किया है। नगर क्षेत्र में अटैच चल रहे शिवमगुप्ता को छजलैट का एबीएसए बनाकर भेजा गया है।बिलारी के खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम कोबिलारी से हटाकर मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक का BEOबनाया गया है। छजलैट के एबीएसए विकास कुमार.को बिलारी भेजा गया है। मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक केBEO वेगीश सिंह गोयल को नगर क्षेत्र का खंड शिक्षाअधिकारी बनाया गया है।

भगतपुर टांडा ब्लॉक के BEO मनोज कुमार बोसको ठाकुरद्वारा और ठाकुरद्वारा के मोहित कुमार कोभगतपुर टांडा भेजा गया है। शिवम गुप्ता नगर क्षेत्रअटैचमेंट से हटाकर छजलैट के खंड शिक्षा अधिकारीबनाए गए हैं।बीएसए ने इन सभी को तत्काल अपने चार्ज ग्रहण करनेके निर्देश दिए हैं। ये सभी तबादले प्रशासनिक आधारपर किए गए हैं। डीएम अनुज सिंह का अनुमोदन लेने केबाद बीएसए ने ये तबादला लिस्ट जारी की है।




