Sunday, December 28, 2025
9.1 C
Delhi
Sunday, December 28, 2025
spot_img
HomeBlogOBC रेलवे इम्लाइज एसोसिएशन नेमनाया स्थापना दिवस: मुख्य संरक्षक ने.कहा- ओबीसी इम्लाइज...

OBC रेलवे इम्लाइज एसोसिएशन नेमनाया स्थापना दिवस: मुख्य संरक्षक ने.कहा- ओबीसी इम्लाइज अपने अधिकारों केलिए एकजुट होकर संघर्ष करें

मुरादाबाद में ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इम्पलाइजएसोसिएशन उत्तर रेलवे के स्थापना दिवस पर कार्यक्रमआयोजित हुआ।मुरादाबाद मंडल की मंडल कार्यकारिणी की बैठक काआयोजन मंडल कार्यालय कपूर कम्पनी पर हुआ। बैठककी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सन्तराम ने की। बैठक काशुभारम्भ बी०पी० मंडल के चित्र पर माल्यार्पण एवंश्रद्धांजलि देकर किया गया।बैठक में मुरादाबाद मण्डल की सभी शाखाओं से भारीसंख्या में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।बैठक के मुख्य अतिथि एसोसिएशन के मुख्य संरक्षकएस०के० यादव रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यसंरक्षक एस०के० यादव ने अधिक से अधिक सदस्योंको एसोसिएशन से जोड़ने पर बल दिया और सभी को.एकजुट रहकर संगठन को मजबूत करने का आहवानकिया।

रेल प्रशासन से कर्मचारी समस्याओं को अतिशीघ्र हलकरने की मांग की। यादव ने अपने संबोधन में कहा किहमें बाबा साहब अम्बेडकर, बी०पी० मण्डल, शाहूजीमहाराज जैसे महापुरुषों द्वारा बहुजनों के हित में कियेगए समाज सुधार के कार्यों की जानकरी होना अतिआवश्यक है। तभी हम अपने अधिकार ले सकेंगे।सभा में बहुजन महापुरुषों द्वारा बहुजन हित में कियेगए कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने यहभी कहा कि ओबीसी कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए.एकजुट होकर संघर्ष करें एवं अनुशासन में रहकर अपनेरेल कार्यों को निष्ठापूर्वक सम्पादित करें। भ्रष्टाचार सेबचें एवं भ्रष्टाचार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सदैव.एकजुट रहे ।

बैठक में मुख्य एस०के० यादव ने संगठन से जुड़ने.वाले 20 नए सदस्यों का स्वागत किया और 3 अगस्तको मनोरंजन सदन मुरादाबाद में आयोजित संगठन के.वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान.करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now