उर्स में जुलूस निकाल..कर की.चादर.पोशी.कांठ रोड काजीपुरा स्थित दरगाह हजरत ख्वाजा शाहबुद्दीनमियां के उर्स ए शिहाबी में चादर पोशी का जुलूस हुआ। नमाजे.जुमा के बाद लंगर और महफिल ए सीमा का आयोजन हुआ।सज्जादा नशीन ने मुल्क में अमन और समृद्धि के
कांठ रोड काजीपुरा स्थित दरगाह हजरत ख्वाजा शाहबुद्दीन.मियां के उर्स ए शिहाबी फैजाने पंजतन में बाद नमाजे जुमा.चादर पोशी का जुलूस निकाला गया। बाद नमाजे असर तकचलता रहा। इसके बाद कुल शरीफ हुआ। इसमें बड़ी संख्यामें जायरीन मौजूद रहे। बाद नमाजे मगरिब लंगर किया गया।ईशा की नमाज के बाद महफिल ए सीमा और कव्वाली का.प्रोग्राम हुआ। रात डेढ़ बजे बिसाले कुल शरीफ किया गया।सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सूफी गाफिरुद्दीन मियां नेमुल्क में अमन और समृद्धि के लिए दुआ कराई। हाफिज एवंकारी मोहम्मद सगीरूद्दीन मलिक सहित मोइनुद्दीन मलिक,नईम कुरैशी, अतर उस्मानी, सूफी यासीन मलिक, मोहम्मद.मतलूब, मोहम्मद रफी, मोहम्मद मौसम अली, आरिफ मंसूरी,अकरम मलिक, मोहम्मद सदाकत मलक, इदरीस वारसीआदि मौजूद रहे।




