पॉलिश कारीगर ने चाकू से काटी पत्नी की.नाक: बोला- हजार बार मना किया मायके.बात मत किया कर, सुनती नहीं; चाकू मारकर.भागा
मुरादाबाद में एक युवक ने चाकू से अपनी पत्नी की नाकःकाट दी। इसके बाद पति भाग गया। पत्नी लहूलुहानअवस्था में किसी तरफ अपने मायके पहुंची। जहां सेःपरिजन घायल महिला तुरंत मुरादाबाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे नाजुक हालत में हायर सेंटररेफर कर दिया गया है।युवकःअपनी पत्नी से इस बात से नाराज था कि वो फोनपर अक्सर अपने मायके वालों से बातें करती रहती थी।घटना मुरादाबाद के मैनाठेर कस्बे की है।
घटना.स्थल की मैनाठेर कस्बे में रहने वाला चांद मोहम्मद (45 साल)पेशे से पॉलिश कारीगर है। वह एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री मेंपीतल पॉलिश का काम करता है। 7 साल पहले उसकीःशादी कस्बे में ही रहने वाली राबिया के साथ हुई थी।शादी के 7 साल बाद भी दोनों के कोई बच्चा नहीं था।इसे लेकर दंपती में अक्सर झगड़ा होता था ।शादी के कई साल बाद भी बच्चा न होने पर दंपती नेएक बच्ची को गोद ले लिया। राबिया की मां चंदा ने.बताया- चांद मोहम्मद मेरी बेटी राबिया को हम लोगों सेबात करने से रोकता था। बेटी जब भी फोन पर हमसे
बात करती थी, तो उससे झगड़ा करता था। इसी बात कोलेकर दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी।तीन दिन पहले राबिया मैनाठेर कस्बे में ही स्थित अपनेमायके गई थी। गोद ली बच्ची भी उसके साथ थी।शनिवार सुबह करीब 8 बजे राबिया बच्ची के कुछ कपड़ेलेने मायके से ससुराल आई थी।आरोप है कि जैसे ही राबिया गेट खोलकर घर में घुसी,उसे देखते ही पति चांद मोहम्मद ने चाकू से उस पर.हमला बोल दिया।चाकू राबिया की नाक पर लगा और भरभराकर खून.बहने लगा। खून बहता देखकर भी चांद मौके से भाग.गया। इधर राबिया चिल्लाती हुई दौड़कर मायके पहुंची।मायके वालों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी.दी और जख्मी राबिया को लेकर मुरादाबाद जिलाअस्पताल पहुंचे।
बहन रवीना ने बताया- मेरी बहन तीन दिन पहले ही.मायके आई थी। दो दिन हुए कि नहीं, कल मेरी बहनऔर उनके शोहर के बीच झगड़ा हो गया था। तो उन्होंने.मिट्टी का तेल डालने की धमकी दी। वो मेरी बहन को.फंसाने की बात कर रहे थे।इसके बाद मेरी बहन भागकर थाने गई। जहां इसकेःखिलाफ शिकायत की। तो पुलिस ने दोनों को समझा.करःमामला शांत कराया। इसके बाद फिर बहन वापसःमायके आ गई।फिर आज सुबह आपा (दीदी) अपनी ससुराल बेटी के.कपड़े लेने गई थी। जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला,वैसे ही उनके शोहर ने चाकू से बहन की काट दी।
बहनःदरवाजे से ही दौड़ती हुई वापस मायके आई । खून.लगातार बहता ही जा रहा था। यहां से हम लोग डॉक्टरके पास लेकर पहुंचे।पीड़िता की मां चंदा बी ने बताया- मैं इसकी अम्मी हूं।मेरी बेटी के शोहर ने उसे चाकू से मारा। बहुत खून बहःगया। मेरी बेटी की क्या गलती थी। उसका इतना खूनःबह गया, कि डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल भेजा है। हमःएंबुलेंस से लेकर उसे जा रहे हैं। बेटी की हालत ठीक.नहीं है। उसे होश नहीं है।




