मुरादाबाद नगर निगम ने पूर्व विधायक दिनेश चंद्ररस्तोगी के नाम पर आवंटित कोठी खाली करा ली है।इस कोठी का आवंटन 1978 में हुआ था। इसके साथही एक पूर्व मंत्री के पीए के नाम पर आवंटित भवन कोभी नगर निगम ने खाली कराया है।नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि 1978 में.नगर निगम का भवन संख्या पांच तत्कालीन विधायकदिनेश चंद्र रस्तोगी के नाम पर आवंटित हुआ था।जबकि इसके पास में ही स्थित भवन संख्या 7 को उससमय एक मंत्री के पीए रहे मोहनःलाल शर्मा के नाम परआवंटित किया गया था।दिनेश चंद्र रस्तोगी के निधन के बाद भी इस भवन को.खाली नहीं किया गया। इसी तरह दूसरे भवन को भीअवधि बीतने के बाद भी खाली नहीं किया गया। नगरःनिगम की ओर से इन भवनों को खाली करने के लिए.कई बार नोटिस दिए गए थे।शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने इन दोनों भवनों पर.अपना कब्जा ले लिया है।




