Saturday, December 27, 2025
19.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में साइबर अपराध की रोक.थाम परःकार्यशाला: SSP ने कहा-सतर्क रहें, पढ़े...

मुरादाबाद में साइबर अपराध की रोक.थाम परःकार्यशाला: SSP ने कहा-सतर्क रहें, पढ़े लिखेऔर सोशल मीडिया पर एक्टिव लोग ज्यादाबन रहे शिकार

मुरादाबाद में दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी केस.भागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिलका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एसएसपी के.निर्देश पर साइबर अपराधों की रोकथाम विषय पर एककार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसएसपीःसतपाल अंतिल ने कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशाःपरिवर्तन का वाहक रहा है और साइबर अपराध से.समाज को बचाने में भी अधिवक्ताओं की सहभागिता.बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज साइबरअपराधी सबसे अधिक टारगेट पढ़े लिखे और सोशलःमीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों को बना रहे हैं। ऐसेमें लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

कहाने.कि डिजिटलीकरण के इस दौर में पारंपरिक अपराधोंकी जगह साइबर अपराध ले रहे हैं और सतर्कता औरजागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि आजःसबसे ज्यादा साइबर अपराध के शिकार पढ़े-लिखेऔर सोशल मीडिया से जुड़े लोग हो रहे हैं और इसका.एकमात्र उपाय जागरूकता है। कार्यशाला में मुरादाबादःपुलिस की ओर से साइबर विशेषज्ञ उपनिरीक्षक शिवमतायल और हेड कांस्टेबल प्रशांत ने अधिवक्ताओं को.साइबर अपराध की तंत्र और उससे बचाव के उपाय.विस्तार से बताए।कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरीके अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट ने की जबकिसं.चालन महासचिव कपिल गुप्ता एडवोकेट ने किया।इस दौरान कई वरिष्ठ अधिवक्ता और पुलिस अधिकारी.मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now