स्कूल.बिलारी के मुड़िया राजा रोड स्थित रॉयल पब्लिक.में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापनशनिवार को हुआ। शिविर में 240 प्रतिभागियों ने हिस्सालिया। कार्यक्रम में मार्च पास्ट और गार्ड ऑफ ऑनर कीप्रस्तुति दी गई। स्कूल चेयरमैन और सपा विधायक हाजी.मोहम्मद फहीम इरफान ने इसकी सलामी ली।प्रतिभागियों ने शिविर में आग, बाढ़ और दुर्घटना जैसीस्थितियों में आपदा प्रबंधन का अभ्यास किया। विधायक.ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए तंबुओं का निरीक्षण.किया। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, सेवा और देशभक्ति.के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।राज्य प्रशिक्षण आयुक्त अलका ठाकुर, राज्य स्काउटशिक्षक रजत दीक्षित और संदीप सैनी ने चार बच्चों को.कैम्प स्टार चुना। कक्षा 9 की रितिका, कक्षा 10 की.निदा, कक्षा 9 की निदा और कक्षा 10 के फहद को यह.सम्मान मिला।
तंबू निर्माण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 6 प्रथम,कक्षा 7 द्वितीय और कक्षा 3 तृतीय रही। सीनियर वर्ग मेंकक्षा 9 पहले, कक्षा 8 दूसरे और कक्षा 10 तीसरे स्थानपर रही। समापन पर स्कूल प्रबंधक मोहम्मद हस्सान.उर्फ फैजी, प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों को शिविर कीसफलता के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया।




