Saturday, December 27, 2025
16.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद 5 लाख के लोन के चक्कर में गंवाए 15 लाख:में साइबर...

मुरादाबाद 5 लाख के लोन के चक्कर में गंवाए 15 लाख:में साइबर ठगों का शिकार बना.व्यापारी;इस्लामिक बैंक से लोन दिलाने काझांसा देकर उड़ाई रकम

मुरादाबाद में एक व्यापारी को बगैर ब्याज का लोन.दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 15 लाख रुपए उड़ादिए। झांसा देकर साइबर ठगों ने व्यापारी के बैंक खातेसे 15 लाख 47 हजार 906 रुपए निकाल लिए।पीड़ित व्यापारी मशरूर हुसैन ने साइबर क्राइम थाने.में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ठगी का शिकार हुएव्यापारी ने पुलिस को बताया कि उन्हें पांच लाख रुपएकी जरूरत थी। उसी दौरान फेसबुक पर अल-खैर-इंटरनेशनल इस्लामिक बैंक औरंगाबाद महाराष्ट्र नाम का.एक ऐड देखा।

गूगल पर सर्च किया तो उसका पता भीनिकल आया।पीड़ित के अनुसार बाद में फोन पर संपर्क करने परसामने वाले ने बताया कि पांच लाख की रकम जीरो.प्रतिशत के ब्याज़ पर दी जाएगी। इस रकम को पांच.साल में 8 हजार 333 रुपये की मासिक किस्त के रूपमें अदा करना होगा। उसने यह भी बताया कि प्रोसेसिंग.चार्ज भी लगेगा। आरोपियों ने झांसे में लेकर व्यापारी नेप्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर अलग-अलग खातों में रकम.ट्रांसफर करानी शुरू कर दी।

पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उनसे 15 लाख 47हजार 906 रुपए वसूल लिए। इसके बावजूद लोन.मंजूर नहीं हुआ। अब आरोपी और पैसों की मांग कररहे हैं और न देने पर मुकदमा करने की धमकी दे रहे हैं।पीड़ित के अनुसार जिस नंबर से उनके पास मैसेज आतेथे, उनमें एक किसी इकबाल के नाम से है और दूसरा.महजबी नाम की महिला के नाम से है। इन दोनों नंबरोंसे पीड़ित के पास कॉल और वाट्सएप मैसेज आते हैं।

बार-बार रकम मांगे जाने पर पीड़ित को ठगी काएहसास हुआ। इसके बाद साइबर क्राइम थाने में तहरीरदी है। इस संबंध में एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवारने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर साइबरथाने में धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और आईटी एक्ट केतहत केस दर्ज किया गया है।साइबर थाना पुलिस की टीम पूरे मामले की गहनता से.जांच कर ठगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।पीड़ित व्यापारी मशरूर हुसैन थाना कटघर इलाके के.मोहल्ला मकबरा गली नम्बर एक के निवासी हैं और न्यूएमएच हैंडीक्राफ्ट नाम से फर्म चलाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now