थाना.भोजपुर.नई बस्ती में घर से जेवर और नकदी.उड़ाई.मोहल्ला नई बस्ती में एक पड़ोसी ने रात में मकान में घुसकर.सोने-चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपये चुरा लिए। गृहस्वामी नाजिम ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग.की है। आरोपी युवक ने छत से चढ़कर
मोहल्ला नई बस्ती में पड़ोसी ने ही एक मकान में घुस.कर.सोने-चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपये की नकदीचोरी कर लिए। गृह स्वामी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर.कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड.नंबर – 16 निवासी नाजिम पुत्र साबिर ने पुलिस को शिकायती.पत्र देकर कहा कि गुरुवार की रात वह अपने कमरे में सो रहाथा, जबकि उसके अन्य परिजन बरामदे में सो रहे थे। आरोपहै की रात करीब 2:00 बजे मोहल्ले का एक युवक घर की.छत से चढ़कर उसके कमरे में आ गया और उसकी अलमारी.से एक जोड़ी चांदी की पायल और एक सोने की चेन, एकचांदी की चेन और दस हजार रुपये चोरी कर लिए।




