Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogथाना भोजपुर महमूदपुर तिगरी दहेज की जिद बनी मौत का कारण,पति ने...

थाना भोजपुर महमूदपुर तिगरी दहेज की जिद बनी मौत का कारण,पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या

थाना भोजपुर मुरादाबाद क्षेत्र के ग्राम.महमूदपुर तिगरी से एक हृदयविदारक घटना.सामने आई है । दहेज की मांग पूरी न होने पर.ससुरालियों का जुल्म इस कदर बढ़ गया कि.विवाहिता हुस्नजहां उर्फ बेबी की जान चलीगई। पति ने बेरहमी से रस्सी से गला दबाकर.उसकी हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव मेंमातम छा गया है।करीब दो साल पहले हुस्नजहां की शादी बड़ेअरमानों के साथ हुई थी। मायके वाले खुश थेकि उनकी बेटी अब अपने नए घर में खुशहालजिंदगी बिताएगी। हुस्नजहां भी सपनों से भरीनई जिंदगी की शुरुआत करना चाहती थी।लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उसका.यह सपना बिखरने लगा। ससुराल पक्ष ने| दहेज की मांग शुरू कर दी और जब वह पूरीन हुई तो बेटी की जिंदगी दुश्वार बना दी गई।पीड़िता के पिता नज़ारूल हसन ने बताया कि.उनकी बेटी को आए दिन दहेज के लिएप्रताड़ित किया जाता था। घर के लोग मारपीट.करते थे और बेटी अक्सर रोते हुए मायके फोनकरती थी। घटना वाले दिन भी विवाद हुआऔर पति आबिद ने निर्दयता की सारी हदें पार-कर दीं। रस्सी से गला दबाकर उसने हुस्नजहां.की सांसें छीन लीं। जब परिजनों को यह खबरमिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। मांअपनी लाडली का चेहरा देख-देखकर बार-बार.बेहोश हो रही थी। पिता बिलख-बिलख करयही कह रहे थे – “बेटी को खुशियां देने केलिए शादी की थी, लेकिन ससुराल वालों ने.सबकुछ छीन लिया।” गांव की महिलाओं कीआंखें नम हो गई और वे कहती रहीं — “बेटियों.का क्या कसूर है, जो उन्हें दहेज की आग में.झोंक दिया जाता है?” पुलिस ने सूचना मिलतेही मौके पर पहुंच.कर जांच शुरू की औरअगले दिन आरोपी पति आबिद को गिरफ्तारकर लिया। पुलिस का कहना है कि अन्यनामजद परिजनों की भूमिका भी खंगाली जारही है और दोषियों को किसी कीमत परबख्शा नहीं जाएगा। ग्राम.वासियों ने कहा कि.दहेज लोभ ने एक और बेटी की जिंदगी छीनली है। यह सिर्फ एक परिवार का दुख नहीं,बल्कि पूरे समाज के लिए शर्म की बात है।लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले में सख्त से.सख्त कार्रवाई हो, ताकि दहेज रूपी यहकलंक समाज से मिट सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now