मुरादाबाद में रविवार रात दो पक्षों में कहासुनी के बाद.जमकर मारपीट हुई। रेस्टोरेंट में सरेआम फायरिंग और.तोड़फोड़ की। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई।यहां से बाहर निकलने के बाद भी दबंगों ने हाईवे पर.फायरिंग की। वारदात दिल्ली रोड स्थित स्पाइस लाउंजएंड बार की है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।हालांकि तब तक आरोपी भाग चुके थे। 10 दिन पहले.भी इसी बार में भाजपा MLC गोपाल अंजान के बेटे ने.भी दोस्तों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की थी।
दिल्ली रोड स्थित स्पाइस लाउंज एंड बार में तोड़फोड़ के बादअफरा-तफरी मच गई।
रेस्टोरेंट में पहले दो पक्षों में विवाद हुआ। इस दौरान जमकर मारपीटभी हुई।बार के स्टाफ ने भी ग्राहकों को जमकर पीटापूरी घटना स्पाइस रेस्तरां एंड बार में लगे CCTV कैमरों.में कैद हुई है। पुलिस ने ये सीसीटीवी फुटेज और.डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है। फुटेज में दिख रहाहै कि ग्राहकों से कहासुनी के बाद बार के स्टाफ ने भीग्राहकों को बेरहमी से पीटा है। पुलिस बार के स्टाफ से.पूछताछ कर रही है।




