Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद.मे.कमल चौहान.हत्या.कांड में हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर.का एनकाउंटर पुलिस पर गोलियां.बरसाईं, पुलिस ने...

मुरादाबाद.मे.कमल चौहान.हत्या.कांड में हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर.का एनकाउंटर पुलिस पर गोलियां.बरसाईं, पुलिस ने दोनों पैरों में मारी गोलियां

मुरादाबाद में पुलिस ने कमल चौहान के हत्या के आरोपी शनि दिवाकर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया,शनि के दोनों पैरों में पुलिस की गोली लगी हैं, एसपी रणविजय सिंह मौके पर रहे बदमाश के खिलाफ जनपद में 19 मुकदमे दर्ज हैं, हिस्ट्रीशीटर है शनि दिवाकर

मुरादाबाद पुलिस ने 2 दिन पहले हुई कमल चौहान की.हत्या के मुख्य आरोपी सनी दिवाकर को एक मुठभेड़ के.बाद अरेस्ट कर लिया है। मुठभेड़ मुरादाबाद के कटघरऔर मूंढापांडे थाने के बॉर्डर एरिया में मंगलवार को.दोपहर करीब 1:20 बजे हुई है।कमल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और कटघर थाने.के हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर ने पुलिस को देखते ही.गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सनीदिवाकर को दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। उसे जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है।मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में दस सराय पुलिस.चौकी के पीछे करुला एरिया में 2 दिन पहले कमल.चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस हत्याकांड में कटघर के ही रहने वाले सनी दिवाकर.समेत 5 लोगों का नाम आया था। इन सभी के खिलाफ.कटघर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। तभी से.पुलिस सनी दिवाकर की तलाश में जुटी थी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार कोदोपहर करीब 1:20 बजे पुलिस को सूचना मिली थी किकट.घर के गोट और मूंढापांडे के सकटू नंगला गांव केबीच बदमाशों का मूवमेंट है।पुलिस ने घेराबंदी करके इनकी तलाश शुरू कर दी।जंगल में काले रंग की बाइक पर सवार युवक को पुलिस.ने रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोलियां.चला दीं। पुलिस ने उस पर जवाबी फायरिंग की। जिसमें.उसके दोनों पैरों में गोली लगी है।एसपी सिटी रण विजय सिंह का कहना है कि एक पैरीःबदमाश के एक पैर के घुटने में और दूसरी गोली दूसरे.पैर में घुटने के नीचे लगी है। पूछताछ में उसने अपनानाम सनी दिवाकर बताते हुए कमल चौहान हत्या.कांडको अंजाम देने की बात कबूल की है।पुलिस का कहना है कि इसका सीसीटीवी भी पुलिस केपास है, जिससे पता चल रहा है कि कमल चौहान को.सनी दिवाकर ने ही गोली मारी थी।

पुलिस इस हत्याकांड के अन्य आरोपियों मोनू पाल,विक्की दिवाकर, निहाल वाल्मीकि, सुभाष यादव और.नकुल यादव की तलाश में जुटी है। बता दें कि मृतक.कमल चौहान का भी आपराधिक इतिहास था।वह ड्रग्स के धंधे से जुड़ा था। ड्रग्स के धंधे पर वर्चस्वको लेकर ही सनी दिवाकर और कमल चौहान के बीचअदावत थी। पहले भी दोनों कई बार भिड़ चुके थे।डबल फाटक एरिया में ड्रग्स के धंधे की बादशाहत को.लेकर दोनों में टकराव था। पुलिस अब इस पूरे गैंग के.सफाए का मन बना चुकी है।SSP सतपाल आंतिल ने ड्रग्स के धंधे से जुड़े हरेकक्रिमिनल को खोजकर बाहर निकालने और कड़ी.कार्रवाई करके जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now