Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogपंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद...

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की नगर पंचायत उमरी कलाँ के नौजवान और आवाम आई आगे

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की नगर पंचायत उमरी कलाँ के नौजवान और आवाम आई आगे नौजवानों और आवाम की तरफ से इस कठिन घड़ी में एक नेक कारनामा अंजाम दिया है ।पंजाब में आई बाढ़ ने हज़ारों घरों को उजाड़ दिया, असंख्य परिवार अपने मकान, खेत-खलिहान और माल-असबाब से महरूम हो गए ऐसे नाज़ुक हालात में जब हर व्यक्ति बेबसी और दर्द में डूबा हुआ है नगर पंचायत उमरी कलाँ के नौजवानों और आवाम ने अपनी दीनी, इंसानी ज़िम्मेदारी को महसूस करते हुए प्रभावित परिवारों की ख़बर-गिरी और उनकी वास्तविक मदद का प्रबंध किया।इस नेक काम के तहत लगभग 3 लाख रुपये और ज़रूर सामान इकट्ठा कर लिया है और लगभग 5 लाख तक पीड़ितों को पहुँचाने का इंतजाम किया जा रहा है ।

बेशक यह कदम एक बड़ी नेकी, ईमानी ग़ैरत और सामूहिक हमदर्दी का प्रतीक है। हालांकि, इस सच्चाई को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता कि बाढ़ से होने वाला नुकसान इस मदद से कहीं ज़्यादा है। इसलिए यह अमल हम सबके लिए पैग़ाम है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार बढ़-चढ़ कर इस नेकी में शरीक हों और अपने पीड़ित भाइयों के ग़म को अपना ग़म समझें।इस मुहिम में दानिश शकील पत्रकार , डॉ. मुहम्मद माहिर , मुजफ्फर हसन फारुकी , कलीम अहमद , सुफियान इस्लामुद्दीन , अब्दुल वारिस , साकिब महताब , मुदस्सिर हसन , दानिश अंसारी , मुबाशिर उर्फ गुड्डू , मुहम्मद फैजान आदि है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now