थाना.भोजपुर में एक महिला ने अपने पति के नियोक्ता नासिर के.खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।महिला का पति नासिर के ट्रक पर परिचालक था और पिछले.छह महीने में एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो…
थाना.भोजपुर। क्षेत्र की गांव निवासी महिला ने मारपीट,छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज कराया है। गुरुवार को महिला.ने पुलिस को बताया कि उसके पति गांव के ही नासिर केट्रक पर परिचालक का काम करते थे। करीब छह माह उसके.पति हादसे में गंभीर घायल हो गए थे। नासिर ने इलाज कासारा खर्च उठाने के लिए कहा था। इसी मामले में वह पति के.साथ नासिर के पास गई तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए.मारपीट की और छेड़छाड़ भी की। पुलिस ने तहरीर के आधारपर केस दर्ज कर लिया है।




