मुरादाबाद के नागफनी क्षेत्र में दहेज की अतिरिक्त मांग.के कारण एक तय शादी टूट गई। निर्यातक मोहम्मद.नईम ने अपनी बेटी की शादी रामपुर निवासी अब्दुल्लामुआज से तय की थी। मंगनी में परिवार ने 18 लाख 50हजार रुपए नकद, सोने के जेवर और उपहार दिए थे।निकाह की तारीख नजदीक आने पर दूल्हे पक्ष की मांगेंबढ़ने लगीं। दूल्हा और उसके परिवार ने फॉर्च्यूनर कार,15 लाख रुपये नकद और एक प्लॉट की अतिरिक्त मांगरख दी।
15 अगस्त को दूल्हा अब्दुल्ला मुआज, उसके.पिता नासिर खां समेत पांच अन्य लोग लड़की के घरपहुंचे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने गाली-गलौज की औरजान से मारने की धमकी दी।पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत की। सुनवाई नहोने पर एसएसपी सतपाल अंतिल से मिले। एसएसपी.के आदेश पर थाना नागफनी पुलिस ने दूल्हा अब्दुल्लामुआज, उसके पिता नासिर खां, अब्दुल्ला हमजा उर्फमून, फरजाना, यासमीन, साइम शम्सी और तूबा केखिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। थाना.प्रभारी के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।




