आदमपुर की निवासी सलमा ने थाना प्रभारी को शिकायत दी कि गांव के.बदलू ने खेत में चारा काटने को लेकर उसकी पिटाई की और जान से मारने.की धमकी दी। पुलिस ने सलमा की शिकायत पर बदलू के खिलाफ मुकदमा.दर्ज कर लिया
थाना भोजपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत आदमपुर निवासी सलमा ने थाना.प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव निवासी बदलू नेअपने खेत में पशुओं का चारा काटने का आरोप लगा मारपीटकी। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित.महिला की तहरीर पर बदलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके.मामले की जांच शुरू कर दी है।




